कैबिनेट मंत्री ने मृतक के परिजन को बंधाया ढांढस

Kerakat Live News


खेतासराय, जौनपुर। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सड़क दुर्घटना में मृत युवकों के परिजनों को सांत्वना देने शनिवार को नौली गांव पहुंचे। शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया। प्रदेश सरकार से हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया। गौरतलब हो कि 23 मार्च की रात्रि मनेछा गांव के पास नौली गांव निवासी 28 वर्षीय संतोष राजभर पुत्र ललसू राजभर, 16 वर्षीय उज्ज्वल राजभर पुत्र रत्तीलाल राजभर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी होने पर कैबिनेट मंत्री एवं सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर नौली गांव पहुंचे। परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इसी दौरान मंत्री ने इसी गांव के वृद्ध रमई राजभर की मृत्यु पर उनके आवास पर भी पहुंचकर शोक व्यक्त किया। यहां से अहिरोंपरशुरामपुर गांव पहुंचे। इस गांव के पवन राजभर की हाल ही में पंजाब के पटियाला में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। शोकाकुल परिवार से मिलकर मंत्री ने शोक संवेदना प्रकट की। मंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। इस दौरान पूर्व प्रधान शिवदवर राजभर, जिला पंचायत सदस्य सर्वेश राजभर, जिला पंचायत सदस्य शोले राजभर, बलिहारी राजभर, डॉ. लालमनि राजभर, ओमप्रकाश राजभर, राकेश राजभर, लखंदर राजभर, राजू राजभर, गुड्डू यादव, मनोज सिंह समेत आदि उपस्थित रहे।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top