इंटरमीडिएट में अजय यादव तो हाई स्कूल में आस्था प्रजापति ने किया टॉप

Kerakat Live News
इंटरमीडिएट में अजय यादव तो हाई स्कूल में आस्था प्रजापति ने किया टॉप
गुरुजनों की मेहनत व माता पिता के आशीर्वाद को बताया सफलता का मूल मंत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य ने माला पहनकर किया सम्मानित चंदवक, जौनपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में डोभी की बेटी आस्था सिंह ने प्रथम प्रयास में आईएएस बन इतिहास रचा जिसकी कामयाबी की चर्चा क्षेत्र में हो ही रही थी कि यूपी बोर्ड परीक्षा घोषित होते ही जनपद भर में श्री गणेश राय इंटर कॉलेज डोभी के 12 वीं विज्ञान वर्ग (गणित वर्ग) के छात्र अजय यादव पुत्र पारस नाथ यादव निवासी चेवार ने 500 पूर्णांक में 467 (93.40) अंक पाकर टॉप किया।तो वही वहीं सुमित्रा शिक्षा संस्था बजरंगनगर की हाई स्कूल विज्ञान वर्ग की छात्रा आस्था प्रजापति पुत्री जोखन प्रजापति निवासी बीरीबारी ने 600 में 569 ( 94.83%) अंक पाकर टॉप किया है।इसी विद्यालय के एक और छात्र आदित्य गिरि पुत्र बृजभूषण गिरि ने 600 में 561( 93.5%) अंक पाकर जनपद में 8 वां स्थान प्राप्त किया है जिसको लेकर जनपद में एक बार फिर डोभी क्षेत्र सुर्खियों में बना रहा। जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अजय यादव ने बताया कि हाई स्कूल तक की शिक्षा डीपीएस चेवार से करने के बाद इंटर कॉलेज डोभी में एडमिशन लिया। 9 से 10 घंटे पढ़ाई की।क्लास के बाद कोचिंग भी किया। सफलता का श्रेय माता पिता के साथ अध्यापकों व कड़ी मेहनत को दिया। कहा कि बीएससी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करूंगा। हाई स्कूल में जनपद में टॉप करने वाली आस्था ने सफलता का श्रेय माता पिता व परिवार के सदस्यों के सहयोग व अध्यापकों को दिया। बताया कि इंटर की पढ़ाई उसी विद्यालय से मैथ ग्रूप से करूंगी। कहा कि तीन चार घंटे पढ़ाई प्रतिदिन पूरे मनोयोग से किया और परीक्षा के दौरान ज्यादा समय दिया। जनपद भर में डोभी का परचम लहराने वाले श्री गणेश राय इंटर कालेज के छात्र अजय यादव को विद्यालय के प्रबंधक प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार सिंह, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने सम्मानित किया।तो वहीं हाई स्कूल की छात्रा आस्था प्रजापति की सफलता पर सुमित्रा शिक्षा संस्था के प्रबंधक अनुपम कुमार सिंह ,प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकों ने विद्यालय में सम्मानित करते हुए भविष्य में इसी तरह कड़ी मेहनत और लगन से नियमित रूप से पठन-पाठन के प्रेरित किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top