डोभी की बेटी आस्था 61 वें नंबर पर बने आईएएस

Kerakat Live News
डोभी की बेटी आस्था 61 वें नंबर पर बने आईएएस
जौनपुर चन्दवक भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा आई ए एस में डोभी की बेटी आस्था सिंह पुत्री बृजेश कुमार सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से प्रथम प्रयास में 61 वाँ रैंक प्राप्त कर इतिहास रच डोभी समेत जनपद का नाम रोशन किया है।सफलता की खबर होते ही परिवार समेत क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी पैतृक गांव में कुशहा (कनौरा) में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। विदित हो कि कुशहां (कनौरा) गांव निवासी आस्था सिंह की प्रारंभिक शिक्षा भोपाल से शुरू की जिसके बाद हरियाणा के पंचकुला में पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली के श्रीं राम कॉमर्स कॉलेज से बीकॉम ऑनर में टॉपर रही।कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दिल्ली के गवर्नर आस्था सिंह को सम्मानित किया था।वर्तमान समय में हरियाणा के पंचकुला में पीसीएस (असिस्टेंट टैक्सेशन ऑफिसर)के पद पर तैनात थी जिनको हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्मानित किया था।आस्था सिंह के पिता बृजेश कुमार सिंह व माता शालिनी सिंह एमएससी है और दादा स्व रामाश्रे सिंह ठेकेदार समाजसेवी व डोभी भाजपा मंडल के किसान मोर्चा के अध्यक्ष रहे है। मिली जानकारी के अनुसार आस्था सिंह दो बहनों में सबसे छोटी थी बड़ी बहन आंचल सिंह बीटेक कर नौकरी कर रही है जिनके विवाह के लिए पूरा परिवार पंचकूला में मौजूद है।उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि जनपद को गौरवान्वित किया है बल्कि क्षेत्र में यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है। - - इनसेट -- आस्था सिंह ने देश में डोभी का किया नाम रोशन:डॉ अवनीश भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा आई ए एस में चयनित होने पर क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉ व सत्कार ग्रुप के चेयरमैन अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि परिवार की होनहार बेटी आस्था सिंह ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवा कर पूरे देश से डोभी का नाम रोशन किया है उनके इस उपलब्धि पर समूचे गांव ने हर्षौल्लाश का माहौल है।समूचा गांव आस्था सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए गांव आगमन की प्रतीक्षा कर रहा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top