अराजक तत्वों ने फूंका गन्ने की खड़ी फसल

Kerakat Live News
अराज़क तत्वों ने फुका गन्ने की ख़डी फसल केराकत,जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम तेजपुर में बुधवार को पूर्वांह 11बजे गन्ने की ख़डी तीन बिस्सा फसल में आग लगा दिया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया परन्तु आग में पूरी फसल जलकर ख़ाक हो गयी। गौरतलब है कि दयाराम यादव बल्टहरा ने बुआयी के लिये अपनी गन्ने की फसल खेत में छोड़ रखा था। अज्ञात अराजक तत्व ने खेत में आग लगाकर फरार हो गया। गन्ने के खेत में धुँआ और आग की लपटे देख ग्रामीण आग बुझाने को दौड़े परन्तु ज़ब तक आग बुझा पाते पूरी फसल जलकर ख़ाक हो गयी। ग्रामीणों के मुताबिक मौके पर किसी भी तरह का विद्युत तार और पोल खेत के पास नहीं है। ऐसे में किसी अज्ञात अराजक तत्व के द्वारा फ़सल को फुकने की बात की पुष्टि हो जाती है। फसल जल जाने से किसान के परिजनों मायूस नजर आये।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top