प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को साईकिल देकर किया गया सम्मानित

Kerakat Live News
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को साईकिल देकर किया गया सम्मानित
केराकत,जौनपुर। क्षेत्र के एकौनी गांव में स्थित आर.पी.ड़ी पब्लिक स्कूल परिसर में सम्मान समारोह आयोजित कर स्कूल के परीक्षा परिणाम को सुनाया गया। इस दौरान विद्यालय में 97.29 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल करने वाली कक्षा 8 की छात्रा अंजली यादव पुत्र अरविंद कुमार यादव निवासी सुल्तानपुर को साइकिल देकर सम्मानित भी किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत रिजल्ट वितरण व प्रधानाचार्य अवधेश यादव के अभिभाषण से हुआ। मौके पर स्कूल के चेयरमैन ओमनारायण यादव ने कहा कि स्कूली बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बेहतरीन रिजल्ट के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि वे जितने भी गाइड लाइंस दिए, शिक्षकों ने उसका शत प्रतिशत पालन किया। परीक्षा विभाग से लेकर सभी शिक्षक, कोऑर्डिनेटर सुनील कन्नौजिया,डॉ मनीष यादव,अरविंद यादव एवं आदि का भरपूर सहयोग का परिणाम है कि बेहतर रिजल्ट आया है। केराकत के सुप्रसिद्ध डॉ नवीन यादव ने इसका श्रेय संस्थान के प्रति अभिभावकों का विश्वास, शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन व बच्चों की मेहनत को दिया है। वही सभी छात्र-छात्राओं में रिजल्ट के प्रति उत्साह देखने को मिला।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top