इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी का पोस्ट किया वायरल, पुलिस ने कार्रवाई
April 27, 2025
इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी का पोस्ट किया वायरल, पुलिस ने कार्रवाई
केराकत जौनपुर
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर क्षेत्र के नरहन गांव निवासी अतुल निषाद युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर की गई अभद्र टिप्पणी पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया। युवक ने सोशल मीडिया पोस्ट में आतंकियों को निशाना बनाते हुए भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया था और उन्हें देख लेने की धमकी दी थी।
पुलिस ने जब उक्त वीडियो पोस्ट का संज्ञान लिया, तो तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच में जुटी है और सोशल मीडिया पर अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है।
Share to other apps