पीड़ित ने ससुराल वालों पर बेटी को गायब करने का लगाया आरोप
April 27, 2025
पीड़ित ने ससुराल वालों पर बेटी को गायब करने का लगाया आरोप
केराकत,जौनपुर
स्थानीय क्षेत्र के अमूवारें गांव निवासी सुदामा पुत्र रामराज रविवार को कोतवाली पहुंच तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरी बेटी के ससुराल वालों ने बेटी को कही गायब कर दिया है पूछने पर भद्दी-भद्दी गालिया देने के साथ ही मारपीट व फौजदारी करने पर आमादा है।
पीड़ित ने बताया कि सात वर्ष पूर्व बेटी की शादी खरगसीपुर गांव निवासी सरवन पुत्र जंदा के साथ हिन्दू रीत रिवाज से हुई थी।बेटी का कुशलक्षेम जानने पहुंचा तो घर से बेटी गायब थी पूछने पर लोग हिला हवाली कर भद्दी-भद्दी गालिया देने लगे जिसको लेकर गांव वालों से कहा तो मारपीट फौजदारी पर आमादा होने के साथ ही थाने पर जाकर शिकायत करने पर उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। फलस्वरूप थाने पर पहुंच तहरीर देकर उक्त प्रकरण की जांच कर बेटी के तलाश करने की गुहार लगाई। पुलिस पीड़ित के तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई।
Share to other apps