हमला करने वाले आवारा साड़ को पकड़ भेजा गौशाला
April 27, 2025
हमला करने वाले आवारा साड़ को पकड़ भेजा गौशाला
केराकत जौनपुर
क्षेत्र के चौकियां गांव वालों को आखिरकार बाहुबली सांड के आतंक से राहत मिल ही गई। शनिवार को पूर्व ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बाहुबली सांड को पकड़ने के लिए निकल पड़े। बाहुबली साड़ को खोज कर पकड़ने में लगभग दो से तीन घंटे लग गये। अंतत:कामयाबी हासिल हुई और बाहुबली साड़ को पकड़ मैजिक गाड़ी में डालकर उसे सरौनी पूरब पट्टी स्थित गौशाला में भेज दिया गया।बाहुबली साड के गौशाला भेजने की खबर ग्रामीणों में होते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस बाबत पूर्व ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि पिछले एक माह से साड़ के आतंक से लोग भयभीत थे कई लोगों पर आवारा साड़ ने हमला किया, मगर लोग जान बचाकर भागने में कामयाब रहे। मगर रामगुलाम पुत्र शिवनाथ 68 वर्ष पर हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद से ही ग्रामीण साड़ के आतंक से भयभीत हो गए। फलस्वरूप ग्रामीणों के साथ मिलकर बाहुबली साड़ को पकड़कर उसे गौशाला भेज दिया गया। पूर्व प्रधान के इस कार्य को ग्रामीण भूरी-भूरी प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं।
Share to other apps