पाइपलाइन की खुदाई के दौरान पाइपलाइन हुई क्षतिग्रस्त,हुआ गैस रिसाव

Kerakat Live News
खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाइन, हुआ गैस रिसाव गैस रिसाव होने से मची अफरा तफरी,दुकान बंद कर भागे लोग कम्पोजिट विद्यालय में तत्काल बच्चों की छुट्टी कर निकाला गया बाहर केराकत जौनपुर केराकत - जौनपुर मुख्य मार्ग के देवकली बाजार में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब अडानी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बुधवार की दोपहर देवकली बाजार में जेसीबी मशीन से खुदाई कर गैस पाइप का कार्य किया जा रहा था कि खुदाई के दौरान सीएनजी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे गैस का रिसाव शुरू हो गया और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गैस की तीव्र गंध से परेशान होकर बगल के कम्पोजिट विद्यालय में तत्काल बच्चों की छुट्टी कर दी गई और आस-पास के दुकानदारों ने डर के मारे दुकान बन्द कर भागने पर मजबूर हो गये। घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अमित सरोज व दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये। लगभग दस मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पास के पसेंवा सीएनजी स्टेशन से गैस सप्लाई को बंद कर दिया गया। जिससे स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका। नायब तहसीलदार अमित सरोज ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। और किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है। अडानी गैस कंपनी के सहायक अभियंता शेरबहादुर यादव ने जानकारी दी कि कर्मचारियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि गैस लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top