पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की अधिवक्ताओं ने कड़ी निन्दा
April 23, 2025
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की अधिवक्ताओं ने की निंदा
केराकत,जौनपुर।
कश्मीर के पहलगाम में कल हुए कायराना आतंकी हमले की केराकत बार एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है। इस बर्बर घटना में निर्दोष नागरिकों की जान जाने से पूरा देश स्तब्ध है और संपूर्ण अधिवक्ता समुदाय में गहरा रोष व्याप्त है। बार एसोसिएशन ने इस शर्मनाक हमले को देश की आत्मा पर हमला बताया है।
विदित हो कि पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए केराकत बार एसोसिएशन ने आपात बैठक अध्यक्ष एड.राजमणि यादव की अध्यक्षता में आयोजित कर मृतक आत्मा के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी राजस्व न्यायालयों में कार्य स्थगित करने का निर्णय लिया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, सुनील कुमार पाण्डेय, मांधाता सिंह, राघवेंद्र सिंह, महामंत्री दिनेश पांडे, भानु प्रताप गिरी,अनिल गांगुली,रविंद्र कुमार, कामता प्रसाद नगर व सुनील कुमार भारती समेत भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
Share to other apps