रात्रि में घरों,मंदिरों एवं अन्य प्रतिष्ठानों की लाइट रखे ऑफ:सत्यप्रकाश
May 07, 2025
रात्रि में घरों,मंदिरों एवं अन्य प्रतिष्ठानों की लाइट रखे ऑफ:सत्यप्रकाश
कर्रा कॉलेज में मॉक ड्रिल कार्यक्रम हुई आयोजित
चंदवक,जौनपुर।
क्षेत्र के श्री गणेश राय इंटर कालेज डोभी के सभागार में बुधवार उपस्थित छात्र छात्राओं व अन्य लोगों को मॉक ड्रिल कार्यक्रम में पुलिस ने सायरन बजा कर बताया कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे अपनी सुरक्षा करते हुए लोगों को सुरक्षा प्रदान किया जा सकता है। विपरीत परिस्थितियों में अपने परिवार व आस पास के लोगों को कैसे सुरक्षा प्रदान किया जा सकता है। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि रात्रि में घरों,मंदिरों एवं अन्य प्रतिष्ठानों की लाइट ऑफ रखे जिससे सुरक्षा के दृष्टिगत उनकी पहचान न हो सके।चिकित्साधिकारी अशोक कुमार ने जरूरत मंद की सहायता के लिए लोगो को जागरूक किया। उन्होंने मलहम पट्टी तथा जरूरी दवाओं को उपलब्ध कराने तथा कब क्या देना चाहिए विस्तार से जानकारी दी। एन सी सी कैडेटों को घायलावस्था में स्टेचर के माध्यम से कैसे एंबुलेंस में चढ़ा कर अस्पताल पहुंचाना है का डेम्यू करके बताया। इस मौके पर क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र, छात्राएं, खासकर एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, विनय सिंह, मनमोहन सिंह, रविन्द्र सिंह ने अपने विचार रखे। इस अवसर सीता राम, मदन शर्मा, कौशल सिंह, नमोनाथ तिवारी, संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
Share to other apps