हक के लिए संगठित होना है जरूरी:अनिल कुमार
May 07, 2025
हक के लिए संगठित होना है जरूरी:अनिल कुमार
रतनुपुर में संगोष्ठी आयोजित कर मनरेगा मजदूरों के दशा पर की गई चर्चा
केराकत,जौनपुर।
क्षेत्र के रतनुपुर बजार में मजदूर संगठन व सहयोग स्वयं सेवी संस्था जन विकास समिति के तत्वावधान में बुधवार को संगोष्ठी का आयोजित की गई।संगोष्ठी में वर्तमान समय में मनरेगा मजदूरों की दशा पर चर्चा की गई।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में मनरेगा मजदूर परेशान हैं। छोटे छोटे उद्योग धंधे बन्द हो गए या बंद होने के कगार पर है। इन परिस्थितियों में हम मजदूर अन्य काम की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं लेकिन हमको काम नहीं मिल रहा है। अगर कुछ काम मिलता भी है तो काम का पूरा दाम नहीं मिल रहा है। मनरेगा में मजदूरी इस वर्ष सिर्फ 15 रुपया बढ़ाया गया है जो महंगाई को देखते हुए पर्याप्त नहीं है। मनरेगा अधिनियम में वर्ष में सौ दिन काम,15 दिन के अन्दर भुगतान व भुगतान में देर होने पर लेट पेमेंट की व्यवस्था है।मगर मनरेगा कार्य के संचालन में लगे कर्मचारियों के लापरवाही के कारण मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है अगर काम मिलता है तो 2 से 4 दिनों के लिए और मजदूरी का भुगतान समय से नहीं किया जा रहा है।इस अवसर पर दीपमाला, प्रमिला,जमुना प्रसाद,प्यारे लाल,मुकेश,रेखा, सविता,गिरिजा,माया,असरुन,अर्चना,मीरा,राधिका समेत दर्जनों मजदूर मौजूद रहे।
Share to other apps