डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य हुआ शुभारंभ

Kerakat Live News
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य हुआ शुभारंभ
चेयरमैन व ईओ ने दिखाया हरी झण्डी,कूड़ा वाहनों को किया रवाना केराकत(जौनपुर) 28 अप्रैल 2025।स्थानीय नगर चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल व अधिशाषी अधिकारी सना सगीर ने हरी झण्डी दिखाकर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली टीम को कूड़ा वाहनों को समस्त वार्डों में रवाना किया। केराकत नगर पंचायत में आने वाले भवनों दूकानों होटलों अस्पतालों कारखानों से 28 अप्रैल सोमवार से प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल व विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी सना सगीर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगरपंचायत केराकत को कूड़ा निस्तारण हेतु नगरपंचायत ने एम आर एफ़ सेन्टर पर मशीनें लगवा दीं है।आगे बताया कि अब घर घर से सूखा व गीला कूड़ा उठाने का कार्य अक्षत कार्पोरेट इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ की कम्पनी के जिम्मे सौंपा गया है।आगे उन्होंने ने नगर वासियों ने अपील करते हुए कहा कि नगर को साफ़ सुन्दर बनाये रखने के लिए कूड़े को सड़क गली व दरवाज़े पर न फेंके।कूड़ा सिर्फ कूड़ा गाड़ी में ही फेकने की अपील की है। इन मौके पर गीला व सूखा कूड़ा रखने हेतु अलग अलग डस्टवीन भी वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे कार्पोरेट के डायरेक्टर ने बताया कि अभी वार्डों में लगभग 100 अलग अलग कूड़ा रखने हेतु डस्टवीन चेयरमैन द्वारा वितरित किया गया है और आगे भी वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा।इस मौके पर नगरपंचायत के बड़े बाबू अजय निषाद,अमित साहनी व सभासद गण समस्त सुपरवाइजर मौजूद रहे।कार्पोरेट के मैनेजर मुख़्तार अहमद खान ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ब्यक्त किया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top