गौशाला में अधिक भूसा दान करने वाले ग्राम प्रधान को डीएम ने किया सम्मानित
April 25, 2025
गौशाला में अधिक भूसा दान करने वाले ग्राम प्रधान को डीएम ने किया सम्मानित
गौराबादशाहपुर जौनपुर
धर्मापुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मापुर ग्राम प्रधान जयहिंद यादव द्वारा गौशाला में भूसा दान करने पर सम्मानित जिलाधिकारी द्वारा किया गया। बता दे कि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा कलेक्टर परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में सबसे अधिक भूसा दान करने वाले समाजसेवियों और ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गौशालाओं में सर्वाधिक भूसा दान करने वाले दानदाताओं को सम्मानित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा एवं मुख्य सचिव के सकुशल निर्देशन पर जनपद में निराश्रित गोवंशों के चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समाजसेवियों, ग्राम प्रधान व संभ्रांत और सक्षम लोगों से भूसा दान लेने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में धर्मापुर ब्लॉक के धर्मापुर ग्राम प्रधान जयहिंद यादव के द्वारा लगभग 22 कुंतल भूसा देने पर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। तुम इस अवसर पर वीडियो कृष्ण मोहन यादव, पशु चिकित्साधिकारी डॉ धर्मेंद्र सिंह, मनोज मौर्य, रंग बहादुर यादव, शिवधनी यादव, गौरव यादव के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।
Share to other apps