ताइक्वांडो खिलाड़ी अमन ने गोल्ड पदक जीत जनपद का किया नाम रोशन
April 29, 2025
ताइक्वांडो खिलाड़ी अमन ने गोल्ड पदक जीत जनपद का किया नाम रोशन
चंदवक, जौनपुर।
मढ़ी ग्राम के ताइक्वांडो खिलाड़ी अमन सिंह पुत्र विवेकानंद सिंह ने शनिवार को लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड पदक जीत परिवार समेत जनपद का नाम रोशन किया है।घोषित परिणाम की जानकारी मिलते ही परिजन व शुभचिंतक खुशियों से झूम उठे।बता दे कि समाजसेवी ब्रह्मानंद सिंह के छोटे भाई विवेकानंद के पुत्र अमन की प्रारंभिक शिक्षा माउंट लर्नर एकेडमी बजरंगनगर से हुई हैं।इस समय वह बारहवीं बायो का छात्र है। पढ़ने में मेधावी अमन की खेल में भी गहरी रुचि है।
Share to other apps