शिक्षा से जुड़कर बच्चे जीवन का सपना करे साकार:संतोष पाण्डेय

Kerakat Live News
शिक्षा से जुड़कर बच्चे जीवन का सपना करे साकार:संतोष पाण्डेय
स्कूल पूर्व शिक्षण एवं पोषक कार्यक्रम के तहत वितरण हुआ शिक्षण सामग्री केराकत,जौनपुर। क्षेत्र के ईट भट्ठों पर कार्य करने वाले बनवासी समुदाय के बच्चों में आस्था महिला एवम बाल विकास संस्था व जीवदया फाउंडेशन के तहत स्कूल पूर्व शिक्षण एवं पोषक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों में शिक्षण सामाग्री का वितरण किया गया।इस दौरान क्षेत्र के सोहनी,बराई निहालापुर व कानूवानी गांव के बनवासी समाज के लगभग सौ बच्चों में स्कूल कीट वितरण करने के साथ ही इन गांवों में बच्चों के शिक्षा को लेकर संस्था नियमित प्री लेवल शिक्षण केंद्र भी चला रही है।इसके साथ बच्चो के पोषण पर भी ध्यान दिया जा रहा है।इस बाबत संस्था के संस्थापक संतोष पाण्डेय ने बताया कि संस्था का एक मात्र उद्देश्य मुसहर समुदाय भी समाज की मुख्य धारा में बना रहे।उनके बच्चे भी अपने जीवन का सपना साकार कर सके।वही मौजूद सविता देवी ने बताया कि संस्था प्रत्येक वर्ष मुसहर समुदाय के ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय में कराती हैं ताकि बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़कर शिक्षा का अधिकार प्राप्त कर सके।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top