सामूहिक प्रयास से ही शसक्त होगा पंचायती राज
April 24, 2025
सामूहिक प्रयास से ही शसक्त होगा पंचायती राज
केराकत ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उमरवार,पारापाटी,बराई में ग्राम सभा स्थाई समिति के नेतृत्व व जन विकास समिति के सहयोग से राष्ट्रीय पंचायत दिवस का आयोजन किया गया।
अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस उस ऐतिहासिक दिन की याद में मनाया जाता है। जब 1993 में 73 वा संवैधानिक संसोधन अधिनियम लागू हुआ था। इस संसोधन ने गांव, ब्लाक, जिला स्तर पर पंचायती राज संस्थानों (PRI) के साथ स्थानीय शासन की त्रिस्तरीय प्रणाली शुरू की गई। जिसमें जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत को अधिकार दिया गया। यह त्रिस्तरीय सरकार पंचायत और ग्रामीण समुदायो को सशक्त बनाने व निर्णय लेने की प्रक्रिया में उन्हें बड़ी आवाज़ देने के प्रयास निहित है।पंचायत राज अधिनियम पारित होने के साथ पंचायतों को आधिकारिक तौर पर भारत की सरकार के तीसरे स्तर के रुप में मान्यता दी गई। पंचायती राज प्रणाली स्थानीय समुदायों को निर्णय लेने की प्रक्रिया में आवाज़ देकर और उनकी जरुरतो को पूरा करने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए संसाधन प्रदान करके सशक्त बनातीं है।अब यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर पंचायत राज अधिनियम को शसक्त करें और देश को मजबूती प्रदान करें । सामूहिक प्रयास से ही शसक्त पंचायत राज की स्थापना हो सकती है।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पारापाटी राजेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि विराट सिंह बराई, अशोक यादव, कैलाश यादव, मुन्ना कन्नौजिया, संजय यादव, पिंकी पटेल, सीमा, रीना सिंह,सुमन सिंह, गीता, प्रमीला,नैना, इंद्रावती मीना समेत दर्जनों लोग व जन विकास समिति से दीपमाला, सरिता की भागीदारी रही।
Share to other apps